taapsee-accepts-female-changemakers
taapsee-accepts-female-changemakers

तापसी ने महिला चेंजमेकर्स को किया स्वीकार

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने महिला चेंजमेकर्स के प्रयासों को स्वीकार करने के महत्व पर अपने विचार साझा किए हैं। अभिनेत्री ने अल्मास विरानी और स्वेता सोमाता द्वारा लिखित चेंजमेकर्स नामक पुस्तक की प्रस्तावना में अपने विचार साझा किए है। पुस्तक में उन 11 महिलाओं की कहानियों पर प्रकाश डाला गया है, जो भारत में बदलाव की एजेंट रही हैं। मंगलवार को लॉन्च हुई किताब के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि किस्मत से मुझे किताब के साथ जुड़ने का मौका मिला। मुझे एक प्रस्तावना लिखने के लिए कहा गया था। मैं इन महिलाओं की कहानियों को पढ़कर बहुत हैरान हूं, जिनका पुस्तक में उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह स्वीकार करने का सही समय है, कि हम इन महिलाओं की वजह से ही एक बेहतर समाज देख सकते हैं और हम इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करना जारी रखेंगे। मुझे वास्तव में इन कहानियों से परिवर्तन आने की उम्मीद है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in