अनाथ बच्चों की दास्तान सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, तीनों को लिया गोद, कहा- वे अनाथ नहीं, अब मेरी जिम्मेदारी
अनाथ बच्चों की दास्तान सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, तीनों को लिया गोद, कहा- वे अनाथ नहीं, अब मेरी जिम्मेदारी

अनाथ बच्चों की दास्तान सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, तीनों को लिया गोद, कहा- वे अनाथ नहीं, अब मेरी जिम्मेदारी

हैदराबाद: कोरोना काल में लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सोनू सूद ने एक और ऐसा काम किया है, जिसे लेकर दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है। दरअअल एक्टर सोनू ने माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए तीन बच्चों को गोद लिया है। हालांकि बच्चों की मदद के लिए राज्य के एक मंत्री ने भी वादा किया है। : भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, राम मंदिर आंदोलन खड़ा करने में थे सबसे आगे मिली जानकारी के अनुसार गोद लिए बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो गई थी और हाल में उनकी मां की भी मौत हो गई। इसके बाद से तीनों बच्चों के सिर से परिजनों का साया उठ गया था। लेकिन एक यूजर द्वारा तीनों बच्चों की दशा बयां की गई, जिसके जवाब में सोनू लिखा है कि ‘वे (तीनों बच्चे) अनाथ नहीं हैं। वे मेरी जिम्मेदारी हैं।' : डोनाल्ड ट्रंप विरुद्ध जो बिडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने की रणनीति तैयार बता दें कि बीते दिनों सोनू ने दो युवतियों की मदद करने के लिए उनके घर पर ट्रैक्टर भिजवाया था। दोनों युवतियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बैलों के आभाव में हाथों से हल खिचते हुए दिखाई दे रही थी। युवतियों का ये वीडियो देखकर सोनू का दिल पसीज गया और उसनके उनके घर पर टैक्टर भिजवा दिया। : राबड़ी देवी के आवास में 1 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित अनाथ बच्चों की दास्तान सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, तीनों को लिया गोद, कहा- वे अनाथ नहीं, अब मेरी जिम्मेदारी-www.ibc24.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in