shreya-ghoshal-calls-new-twitter-ceo-parag-agarwal-a-childhood-friend
shreya-ghoshal-calls-new-twitter-ceo-parag-agarwal-a-childhood-friend

श्रेया घोषाल ने नए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को बताया बचपन का दोस्त

मुंबई, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रेया ने अपने और नए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के बीच पुरानी चैट को खोदने वाले प्रशंसकों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गायिका ने एक ट्वीट में उन्हें बचपन का दोस्त कहा है। घोषाल ने अपनी स्कूली शिक्षा आठवीं कक्षा तक रावतभाटा के एटोमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल नंबर 4 में की, जहां वह ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल की सहपाठी थीं। अग्रवाल की ट्विटर के नए सीईओ के रूप में नियुक्ति के बाद 37 वर्षीय गायिका सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं। सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों के बीच पुराना आदान-प्रदान मिला। दूसरा अग्रवाल का एक ट्वीट है, जिसमें लिखा है, अच्छी डीपी, क्या हाल चाल हैं। (नाइस डीपी। हाउ इज इट गोइंग)। चिकनी चमेली हिटमेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, अरे यार तुम लोग कितना बचपन का ट्वीट निकला रहे हो। ट्विटर अभी लॉन्च हुआ है। 10 साल पहले! हम बच्चे थे! दोस्त एक दसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइम पास चल रहा है ये (आप बचपन से ट्वीट खोद रहे हैं। क्या दोस्त एक-दूसरे को ट्वीट नहीं करते? आप यह टाइम पास क्यों कर रहे हैं)? गायिका ने अपने दोस्त को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, बधाई पराग अग्रवाल। आप पर गर्व है। हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रही हूं। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in