shilpa-shetty-shared-a-special-video-with-fans-on-yoga-day-told-the-benefits-of-yoga
shilpa-shetty-shared-a-special-video-with-fans-on-yoga-day-told-the-benefits-of-yoga

योग दिवस पर शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ साझा किया खास वीडियो , बताये योग के फायदे

सोमवार को विश्व योग दिवस के खास मौके पर सेलेब्स फैंस को योग करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं इन सब के बीच फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी योग दिवस के मौके पर फैंस के साथ एक खास वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिल्पा ने फैंस को योग करने के फायदे बताये हैं। शिल्पा ने इस खास वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-' हमिंग साउंड, ॐ के जरिए 15 पर्सेंट ज्यादा नाइट्रिक ऑक्साइड जेनरेट होती है। इससे कोविड-19 में जल्दी रिकवरी होती है। आज अपनी सांस पर भ्रामरी प्राणायाम के जरिए कुछ मिनट्स फोकस करें। यह दिमाग को शांत करेगा और तनाव कम करेगा। तीन दोस्तों को भी टैग करें जो इसी तरह दिन की शुरुआत करें।' वीडियो में की शुरूआत में अभिनेत्री सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आत्मनमस्ते कर रही हैं। साथ ही सभी के सुख, शांति और स्वास्थ्य की प्रार्थाना कर रही हैं। इसके बाद वह कहती हैं कि- 'आज लोगों को साँस के बारे में बताएगी कि क्योंकि सांस हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इस मुश्किल वक्त में हमको अपनी साँसों पर कंट्रोल करने की जरूरत है, जो हमारी ब्रेथ को कंट्रोल करता है, उसे प्राणायाम कहते हैं। तो आज इस योग दिवस के मौके पर मैं आपको भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करने व बताने जा रही हैं। जो हमारे शरीर व मष्तिक को शांत करता है, तनाव को दूर करता है और एकाग्रता में सुधार करता है।'भ्रामरी प्राणायाम हमिंग की ओम ध्वनि के माध्यम से 15 प्रतिशत नाइट्रिक ऑक्साइड उत्पन्न करता है, जो कोविड-19 से ठीक होने में मदद करता है। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने फैंस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई भी दी है। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अक्सर अपने वीडियोज फैंस के साथ साझा भी करती है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'हगामा 2 ' और 'निकम्मा' में नजर आयेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in