शेखर कपूर बोले मासूम का सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं, फिल्ममेकर ने जुगल हंसराज के लिए कही ये बात
शेखर कपूर बोले मासूम का सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं, फिल्ममेकर ने जुगल हंसराज के लिए कही ये बात

शेखर कपूर बोले मासूम का सीक्वल बनाने का कोई इरादा नहीं, फिल्ममेकर ने जुगल हंसराज के लिए कही ये बात

फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हाल में अपनी फिल्म मासूम से जुड़ी यादों को साझा किया है। साथ ही उन्होंने अभिनेता जुगल हंसराज को भी याद किया है। बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता जुगल हंसराज अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। 47 वर्षीय अभिनेता बॉलीवुड के लाइमलाइट से दूर हैं। जुगल हंसराज को उनकी फिल्म पापा कहते हैं और मोहब्बतें के लिए याद किया जाता है। जुगल हंसराज ने शेखर कपूर की फिल्म मासूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े किस्से और जुगल को लेकर कुछ खास बात का जिक्र किया है। शेखर कपूर के पोस्ट के बाद जुगल हंसराज काफी समय बाद अब चर्चा में हैं। फिल्ममेकर शेखर कपूर ने इंस्टाग्राम पर जुगल हंसराज की फैमिली फोटो शेयर कर लिखा-'क्या कोई मासूम का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहा है, तो उसके कास्ट के लिए आपको ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं है! मासूम में नजर आने वाले जुगल हंसराज से भी क्यूट है उनकी पत्नी जैस्मीन और उनका बेटा। कितना खूबसूरत परिवार है। वे लोग न्यूयॉर्क में खुशी से रहते हैं और ना मेरा मासूम का सीक्वल बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जुगल मुझे नहीं पता कि आपको याद है की नहीं कि आपने इस रोल के लिए मुझे कितना घूमाया था। मैंने आपको अमोल दादा के एड में देखा था, जिसके बाद आपको फिल्म के लिए मनाने में एक महीने का समय मुझे लग गया। मैं आपको गाने की रिकॉर्डिंग, स्टूडियो सेट पर ले जाया करता था, ताकि फिल्म बनाना आपको दिलचस्प और मजेदार लग सके। क्या आपको याद है?' साथ ही जुगल हंसराज को टैग किया और हैशटैग मासूम, किड्स, फैमिली, फिल्म, कास्टिंग, सिक्वल लगाया। जुगल हंसराज ने 1983 में फिल्म मासूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। फिल्म में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था। मासूम शेखर कपूर की पहली निर्देशित फिल्म है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की पटकथा, संवाद और गीत गुलजार द्वारा लिखे गए हैं, जबकि संगीत आरडी बर्मन द्वारा दिया गया। जुगल हंसराज आखिरी बार 2016 में विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में नजर आए थे। इस फिल्म में जुगल निगेटिव रोल में थे। कुछ फिल्मों में चाइल्ड एक्टर बनने के बाद जुगल हंसराज ने 1994 में आई फिल्म आ गले लग जा से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। जुगल हंसराज ने बच्चों के लिए एक बुक लिखी हैं। इस बुक का नाम क्रॉस कनेक्शन-बिग सर्कस एडवेंचर है। जुगल ने साल 2014 में जैस्मीन से शादी की है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/प्रीती राजपूत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in