shahrukh-arrived-to-pick-up-his-son-from-jail-juhi-chawla-filled-the-bail-bond
shahrukh-arrived-to-pick-up-his-son-from-jail-juhi-chawla-filled-the-bail-bond

बेटे को जेल से लेने पहुंचे शाहरुख, जूही चावला ने भरा बेल बॉन्ड

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख अपने सहयोगियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ बेटे आर्यन को आर्थर रोड सेंट्रल जेल से लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। उनकी करीबी पारिवारिक मित्र और पूर्व अभिनेत्री जूही चावला जमानतदार होंगी। वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि अदालत ने कई फिल्मों में शाहरुख की सह-कलाकार जूही को आर्यन की जमानत के लिए जमानतदार के रूप में स्वीकार किया है और उन्होंने संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर किए और अदालत के अधिकारियों के समक्ष जमानत बॉन्ड भरा। उन्होंने कहा कि अदालती औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और अब जमानत के कागजात सीधे जेल अधिकारियों को भेजे जाएंगे, जो आर्यन की रिहाई से पहले जरूरी प्रक्रिया निभाएंगे। इसके साथ ही, शाहरुख आर्यन को लेने के लिए अपने बांद्रा स्थित घर से एआरसीजे के लिए रवाना हुए और उम्मीद है कि शुक्रवार की शाम को आर्यन जेल से बाहर निकल आएंगे। यह शाहरुख का जेल का दूसरा दौरा है - इससे पहले वह 21 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका से पहले अपने बेटे के साथ जेल के अंदर 10 मिनट तक मिलने के लिए गए थे। इससे पहले, सुपरस्टार को एक बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लॉकअप में अपने बेटे से मिलने की अनुमति दी गई थी, जहां आर्यन टूट गए थे, लेकिन शाहरुख ने इस दौरान चुप्पी बनाए रखी। न्यायमूर्ति एन. डब्ल्यू. साम्ब्रे ने गुरुवार शाम आर्यन और दो अन्य - अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी थी, लेकिन जमानत के आदेश शुक्रवार को ही प्राप्त हुए, जिससे तीनों के घर लौटने का मार्ग प्रशस्त हुआ। गुरुवार को जमानत का फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, शाहरुख खुश नजर आए और बाद में उन्होंने अपनी पूरी कानूनी टीम से मुलाकात भी की और उन्हें बधाई दी, जो पिछले चार हफ्तों से आर्यन की रिहाई के लिए लड़ रही थी। आर्यन ने 2 अक्टूबर को अपना घर छोड़ा था, जब वह मुंबई-गोवा क्रूज जहाज की यात्रा पर निकले थे, मगर एनसीबी ने जहाज पर रेव पार्टी का आरोप लगाते हुए छापेमारी कर दी। इस दौरान आर्यन को हिरासत में ले लिया गया और अगले ही दिन उन्हें कई अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तब से आर्यन आर्थर रोड स्थित जेल में बंद है और वह पिछले 28 दिनों से अपने घर नहीं जा पाए हैं। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in