Saran's daughter Rishika Singh Chandel is seen playing the role of Sita in the TV serial "Jai Santoshi Maa"
Saran's daughter Rishika Singh Chandel is seen playing the role of Sita in the TV serial "Jai Santoshi Maa"

टीवी सीरियल “जय संतोषी माँ” में सीता की भूमिका में नज़र आ रही हैं सारण की बेटी ऋषिका सिंह चंदेल

• कई बड़े धारावाहिकों में आ चुकी हैं नजर • अब सीता की भूमिका में दिखा रही हैं अपनी कला • आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से होंगी सम्मानित छपरा, 5 जनवरी (हिस)। कहते हैं कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं और सामाजिक तानों के बावजूद इंसान अपनी मंजिल को हासिल कर ही लेता है। छपरा जिले की बेटी ऋषिका सिंह ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। ऋषिका सिंह मायानगरी में अपने हुनर के बल पर छोटे पर्दे की स्टार के रूप में उभरी हैं। छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह व अर्चना सिंह की बिटिया ऋषिका सिंह चंदेल कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। अब एंड-टीवी पर प्रसारित धारावाहित जय संतोषी माँ में माता सीता के रूप में नजर आ रही हैं। यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे एंड-टीवी पर प्रसारित हो रहा है। छोटे शहर की बड़ी प्रतिभा : एक छोटे शहर से निकलकर अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल कहती हैं कि बिहार में प्रतिभा की कमी नही हैं और बिहारी प्रतिभा को किसी के बलबूते नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम के बदौलत कोई मुकाम मिलता है। ऋषिका जिस ख्वाब को संजो कर छपरा जैसे छोटे से शहर से निकलकर मुंबई जैसे महानगर में आईं थी, उसी तरह वह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब भी हो रही हैं। आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से होंगी सम्मानित : पटना में आधी आबादी फांउडेशन एवं गांव सिनेमा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल को आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। पटना के न्यू क्लब में 31 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कई महान हस्तियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें ऋषिका का भी चयन किया गया है। धारावाहिक ‘नई सोच’ में मुख्य नायिका की भूमिका: दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘नई सोच’ में ऋषिका सिंहमुख्य नायिका की भूमिका ‘दामिनी’ का किरदार निभा रही हैं। यह किसानों के लिये सरकारी योजनाओं पर आधारित धारावाहिक है। यह शो डीडी किसान चैनल पर प्रसारित हो रहा है। इन टीवी सीरियलों में आ चुकी है नजर: ऋषिका को पहला ब्रेक कलेक्टर बहू (दूरदर्शन) मे मिला। उसके बाद उन्होंने दुलारी, गोतिया, सीआईडी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, भाभी जी घर पर हैं, कलर्स टीवी के लिए विद्या में काम किया है। इसके अलावा वह स्नैपडील, अमेज़न और इलेक्ट्रॉनिक शूट -टाटा कैपिटल के विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं। हिन्दुस्थान समाचा /गुड्डू/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in