कविता का सबसे चर्चित शो "सब कुछ ओरिजनल है" का तेरहवाँ एपिसोड रीलीज

कविता का सबसे चर्चित शो "सब कुछ ओरिजनल है"  का तेरहवाँ एपिसोड रीलीज
Mukesh

कविता का सबसे चर्चित शो "सब कुछ ओरिजनल है" का तेरहवाँ एपिसोड रीलीज हो गया है। जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवि व कवयित्रियों ने कव्यपाठ किया। इस अनूठे कार्यक्रम का संचालन देश के प्रतिष्ठित हास्य-व्यंग्य कवि डॉ प्रतीक गुप्ता कर रहे हैं। जबकि संयोजन संजीव मुकेश और निर्देशन गुरमीत गुनी कर रहे हैं।

तेरहवें एपिसोड में नेपाल के प्रशिद्ध हास्य कवि व लाफ्टर चैंपियन श्री लक्ष्मण नेपाली जी की हास्य की फुलझड़ियों से श्रोताओं को खूब गुदगुदा रहे हैं वहीं पटना की कवयित्री विभिन्न समाचार पत्रों की स्तंभ लेखिका स्वाति खुशबू के मुक्तक व गीत लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। देश मे ओज के बड़े हस्ताक्षर श्रीकांत की ओजस्वी कविताओं ने ठंड पड़े खूब में भी उबाल व आत्मविश्वास भर रहे हैं। नव स्वर के रूप में इंजनियरिंग के विद्यार्थी आर्यन जायसवाल (नव-स्वर) की शानदार कविता को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं।

इस शानदार कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रहे हैं AVRO Furniture के श्री सुशील अग्रवाल जी और NIMS उधमपुर के डॉ प्रदीप कुमार जी। इस चर्चित शो के मीडिया पार्टनर हैं 'रफ्तार मीडिया'.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in