हास्य-व्यंग्य, ओज, श्रृंगार और संवेदना की ओरिजनल कविताओं का वर्तमान समय मे सबसे चर्चित शो "सब कुछ ओरिजनल है" का बारहवाँ एपिसोड रीलीज हो गया है।

हास्य-व्यंग्य, ओज, श्रृंगार और संवेदना की ओरिजनल कविताओं का वर्तमान समय मे सबसे चर्चित शो "सब कुछ ओरिजनल है" का बारहवाँ एपिसोड रीलीज हो गया है।

कविताओं के इस अनूठे शो को KMF इंडिया ट्रस्ट के सयोंजन में AVRO फर्नीचर व NIMS उधमपुर द्वारा संचालित किया जाता है जिसके मीडिया पार्टनर रफ्तार मीडिया हैं।

इस शानदार शो का संचालन देश के प्रतिष्ठित हास्य-व्यंग्य कवि डॉ प्रतीक गुप्ता कर रहे हैं। जबकि संयोजन संजीव 'मुकेश' और निर्देशन गुरमीत 'गुनी' कर रहे हैं।

इस खास एपिसोड में प्रसिद्ध हास्य कवि श्री रसिक गुप्ता जी अपने व्यंग्य व हास्य से आपको गुदगुदायेंगें तो वहीं चंद्रशेखर मयूर जी की बेटी की कविता आपकी संवेदना को हौले से स्पर्श करेगी। सुमधुर कंठ की स्वामिनी सुप्रिया श्रीवास्तव जी की कविता आपका मन मोह लेगी। नव स्वर के रूप में विकास शर्मा (नव-स्वर) की शानदार कविताएं सुन आप वाह-वाह कर उठेंगें।

यह एपिसोड देखने के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=HEiNMMDQ1fc

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in