rishi-prakash-mishra-received-special-guest-invitation-from-new-york-for-indian-republic-day-celebrations
rishi-prakash-mishra-received-special-guest-invitation-from-new-york-for-indian-republic-day-celebrations

ऋषि प्रकाश मिश्र को न्यूयॉर्क से मिला भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि का आमंत्रण

फिल्म निर्देशक, झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष, झारखंड राज्य फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य ऋषि प्रकाश मिश्र के लिए वह बेहद गौरव का क्षण होगा, जब वह अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह केवल ऋषि प्रकाश मिश्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा। न्यूयार्क के हिक्सविले शहर में पिछले 72 वर्ष से भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने वाली संस्था आईडीपीयूएसए ने उन्हें इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। संस्था के अध्यक्ष मुकेश मोदी ने उन्हें आधिकारिक आमंत्रण भेजा है। इस बार 26 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन में 100 संस्थाएं भागीदारी निभाएंगी। यह संस्थाएं विदेश में भारतीयों को सम्मान दिलाने और भारतीयता का प्रचार-प्रसार करने की दिशा में सहयोग देती हैं। ऐसे समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करने का अवसर पाकर ऋषि प्रकाश मिश्र बेहद आह्लादित हैं। वह कहते हैं कि यह हमारे लिए गौरव का विशेष क्षण है जब हमें परदेस में भारतीय सभ्यता-संस्कृति, परंपरा, लोकाचार जैसी विशेषताओं को उल्लखित करने का मौका मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in