अभिनेता रवि किशन को इन हस्तियों ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
अभिनेता रवि किशन को इन हस्तियों ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

अभिनेता रवि किशन को इन हस्तियों ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वाले अभिनेता रवि किशन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्मी हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। गायिका मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर रवि किशन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया-'जन्मदिन बहुत-बहुत मंगलमय हो रवि किशन, महादेव की कृपा बनी रहे सदा।' सिंगर हंसराज हंस ने भी रवि किशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-'रवि किशन जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आप कलकार के साथ इंसान भी बहुत अच्छे हैं। प्रभु से आपके मंगल जीवन की कामना करते हैं।' भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक मनोज तिवारी ने भी रवि किशन को इस खास दिन की बधाई दी है। मनोज तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह रवि किशन के साथ गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में मनोज तिवारी ने लिखा-'ये मस्तमौला पल मैं जिस व्यक्ति के साथ साझा कर रहा हूं, आज उसका जन्मदिन है.. बाबा रवि किशन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।' भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी रवि किशन को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी है। खेसारी लाल ने रवि किशन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। खेसरी लाल ने लिखा-'अपने अभिनय से सभी को मोह लेने वाले बड़े भाई रवि किशन जी को जन्मदिन की बधाई। आप भैया हमेशा स्वस्थ और दीर्घायु रहिए, भोले बाबा से यहीं प्रार्थना करता हूं।' हिंदी फिल्मों के संजीदा अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी रवि किशन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया-'जन्मदिन की बधाई रवि बाबू।' अभिनेता मनीष पॉल ने भी रवि किशन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-'जन्मदिन की बधाई भाई! सुखी रहे।' हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता सतीश कौशिक ने लिखा-'मेरे प्यारे रामेश्वर (तेरे नाम) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। रवि आपके लंबे जीवन की खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेरी प्रार्थना। हमेशा आप पर गर्व है रवि किशन।' इनके अलावा भी मनोरंजन जगत के हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रवि किशन को जन्मदिन की बधाई दी है। 17 जुलाई , 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर में जन्में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया और अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया। रवि किशन ने साल 1992 में आई फिल्म पिताम्बर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जख्मी दिल, कीमत, तेरे नाम, गहरी चाल, फिर हेरा फेरी, लक, मनी है तो हनी है, तनु वेड्स मनु, बाटला हॉउस, मरजावां, द्रोणा आदि फिल्मों में अहम भूमिका निभाते नजर आए। रवि किशन ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। छोटे पर्दे पर वह जय हनुमान, ये हवाएं आदि धारावाहिकों के अलावा वह कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में 2006 में नजर आए थे। रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है और वह चार बच्चों के पिता हैं। रवि किशन की बेटी रीवा किशन हाल में फिल्म 'सब कुशल मंगल है' से बॉलीवुड में डेब्यू की है। रवि किशन ने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा था और मौजूदा समय में बीजेपी के सांसद है। वह राजनीति के साथ-साथ अभिनय जगत में भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'बूंदी रायता' में अहम भूमिका में नजर आएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in