rajesh-shringarpure-to-do-better-there-should-be-competition-with-oneself
rajesh-shringarpure-to-do-better-there-should-be-competition-with-oneself

राजेश श्रृंगारपुरे : बेहतर करने के लिए प्रतिस्पर्धा खुद से होनी चाहिए

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में मल्हार राव होल्कर की भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजेश श्रृंगारपुरे का कहना है कि शोबिज एक प्रतिस्पर्धी उद्योग है, लेकिन बेहतर करने के लिए प्रतिस्पर्धा खुद से होनी चाहिए। होल्कर ने कहा यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल है जिसमें हम रहते हैं। लेकिन मेरा ²ढ़ विश्वास है कि जीवन में सफल होने के लिए किसी को अपने और अपने विश्वास के प्रति सच्चा होना चाहिए। बेहतर करने के लिए प्रतिस्पर्धा खुद के साथ होनी चाहिए। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई जैसे शो का हिस्सा होना मेरे विश्वास की पुष्टि करता है। अभिनेता का कहना है कि वह अपने पास किसी भी तरह की निगेटिविटी नहीं आने देते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो केअभिनेता ने कहा, आखिरकार, मैं इस तरह के विचारों में नहीं रहता कि मुझसे बेहतर कौन था। मैं पीछे मुड़कर देखता हूं कि मैं कल से कितना बेहतर था। यह व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से लागू होता है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in