बाल रंगमंच के लाइव प्रोग्राम में प्रिया के गानों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
बाल रंगमंच के लाइव प्रोग्राम में प्रिया के गानों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

बाल रंगमंच के लाइव प्रोग्राम में प्रिया के गानों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

बेगूसराय, 29 जून (हि.स.)। बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बरौनी द्वारा आयोजित लाइव कार्यक्रम की छठी कड़ी में सोमवार को बीहट निवासी बाल रंगमंच के संगीत प्रशिक्षक प्रिया भारती ने एक से बढ़कर एक सुगम संगीत की प्रस्तुति दी। लाइव कार्यक्रम में उन्होंने कई सुगम संगीत और लोक गीत की प्रस्तुति कर दर्शकों को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल रंगमंच के अध्यक्ष राहत रंजन ने बताया कि इस लाइव कार्यक्रम का मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण बाल रंगमंच के सचिव ऋषिकेश कुमार के निर्देशन में आयोजन किया गया। लाइव कार्यक्रम में अबतक दिल्ली से वेदी सिन्हा, बरौनी से आयुषी मिश्रा, दरभंगा से अजीत रंजन तथा बेगूसराय से आर्या कुमारी प्रस्तुति दे चुकी हैं। बाल रंगमंच का यह लाइव नई पीढ़ी के कलाकारों को मंच देने का काम कर रही है, जिससे कि आने वाली पीढ़ी रंग कला से जुड़ सकें। इस कार्यक्रम में भारत के अलग-अलग राज्यों से दर्शक जुड़े और अपने मन मुताबिक फरमाइश कर कार्यक्रम को सुना एवं समझा। सोमवार को प्रिया भारती को सुनने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, आकाश गंगा के सचिव गणेश गौरव, संयोजक डॉ. कुंदन कुमार सहित अन्य लोग जुड़े। कार्यक्रम को बेहतर बनाने में प्रियंका मिश्रा, मनोरंजन कुमार, नवीन कुमार, विकेश कुमार एवं चन्दन कुमार चार्ली आदि ने सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in