प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल को खास अंदाज में दी 52वें जन्मदिन की बधाई, शेयर किया 'सोल्जर' की शूटिंग का मजेदार किस्सा

preity-zinta-congratulates-bobby-deol-on-his-52nd-birthday-in-a-special-way-shares-the-fun-story-of-39soldier39-shooting
preity-zinta-congratulates-bobby-deol-on-his-52nd-birthday-in-a-special-way-shares-the-fun-story-of-39soldier39-shooting

फिल्म अभिनेता बॉबी देओल आज अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी दोस्त एवं अभिनेत्री प्रीती जिंटा ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। इस खास मौके पर प्रीति जिंटा फिल्म सोल्जर के एक गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बॉबी देओल को जन्मदिन की बधाई दी हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे। प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही फिल्म से जुड़ा एक मजेदार और दिलचस्प किस्सा भी फैंस के साथ साझा किया है।प्रीति जिंटा ने लिखा-'हैप्पी बर्थडे माई डार्लिग बॉबी...मुझे याद है कि न्यूजीलैंड में इस शूटिंग के लिए हमने कैसे तुम्हारे लिए कपड़े खरीदे थे और मैं तुम्हारी को-स्टार की बजाए तुम्हारी असिस्टेंट जैसा महसूस करने लगी थी। मैंने तुम्हें अभी तक माफ नहीं किया है क्योंकि तुमने मेरा नाम प्रीतम सिंह जो रख दिया था। यही नहीं और सबको इस बात का यकीन भी करवा दिया था कि यही मेरा असली नाम है। लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदल जाती है कि मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और तुम इस शूट में बहुत ही कमाल के लगे थे। तुम्हें ईश्वर हमेशा ढेर सारी खुशियां, सफलता और प्यार दे।' फिल्म सोल्जर बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता 25 साल पूरे कर चुके हैं। 27 जनवरी, 1969 को जन्में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल के भाई हैं। उन्होंने खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने के लिए कभी भी उनके नाम का सहारा नहीं लिया। बॉबी देओल ने फिल्म 'धरम-वीर' से अभिनय जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था। साल 1995 में बॉबी ने बतौर अभिनेता फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 6 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में बॉबी देओल के अपोजिट अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म में दोनों की कमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके बाद बॉबी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आए। उनकी प्रमुख फिल्मों में गुप्त, सोल्जर, बिच्छू, आशिक, अजनबी, हमराज, अपने, नकाब, दोस्ताना, यमला पगला दीवाना, थैंक्यू, प्लेयर्स, पोस्टर बॉयज, रेस 3, हॉउसफुल 4, क्लास ऑफ 83 आदि शामिल हैं। बॉबी देओल अभिनय जगत में अब भी सक्रिय हैं और पिछले साल ही उन्होंने क्लास ऑफ 83 से डिजिटल डेब्यू किया है। इसके अलावा उनकी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'आश्रम' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। बॉबी देओल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में हैं। बॉबी देओल जल्द ही फिल्म 'अपने 2 ' में अपने पिता धर्मेंद्र, भाई सन्नी देओल और भतीजे करण देओल के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in