छात्रों को लाने के लिए किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी: सोनू सूद
छात्रों को लाने के लिए किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी: सोनू सूद

छात्रों को लाने के लिए किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी: सोनू सूद

कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों के लिए मसीहा बन गए हैं। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को सोनू सूद ने उनके घर तक पहुंचाया। वहीं अब विदेशों में फंसे भारतीय छात्रों की घर वापसी की मुहिम में जुटे हैं। अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद होने से किर्गिस्तान में मेडिकल छात्र फंसे हुए हैं। किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भारत लाएंगे। गुरुवार को किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है। सोनू सूद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सोनू सूद ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा-'बहुत खुशी महसूस हो रही है कि किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए आज पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है। सभी को धन्यवाद, स्पाइसजेट अपने मिशन को सफल बनाने के लिए। किर्गिस्तान से विजाग की दूसरी फ्लाइट कल 24 जुलाई को उड़ान भरेगी। छात्रों से अनुरोध हैं कि वे जितनी जल्दी हो सके अपना विवरण भेजें। जय हिंद।' दो महीने में करीब 15 सौ भारतीय छात्रों को वापस लाने का सोनू सूद का मिशन है। किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को लेकर बुधवार को आने वाले फ्लाइट को मौसम की खराबी के चलते निरस्त कर दिया गया था। इसकी जानकारी सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर दी थी। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने यूपी, बिहार, झारखंड, केरल सहित अन्य राज्यों के लोगों को बस, ट्रेन व विमान के जरिए उनके घर तक पहुंचाया है। लोग उनके इस नेक काम के लिए दुआएं दे रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं। कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए किर्गिस्तान जाते हैं। वहां छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी। बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करने के लिए प्रवासी रोजगार एप शुरू किया है। सोनू सूद ने ट्वीट कर नौकरियां मुहैया कराने का वादा किया है। सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अब है रोजगार की बारी। इस एप से रोजगार का अवसर प्रदान करने वाली निर्माण, परिधान, स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां जुड़ी हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया पर लोगों से मजाकिया अंदाज में संपर्क कर उन्हें मदद पहुंचाने के लिए फेमस हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in