kangana-ranaut39s-film-39thalaivi39-release-date-postpon
kangana-ranaut39s-film-39thalaivi39-release-date-postpon

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट पोस्टपोन

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट को मेकर्स ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसे कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस बयान में लिखा है कि-थलाइवी ट्रेलर के लिए हम अपने दर्शकों के ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के लिए बेहद शुक्रगुज़ार हैं। एक टीम के रूप में हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत त्याग किया है और कलाकारों के साथ प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण लेकिन उल्लेखनीय यात्रा में हमारा समर्थन किया। चूंकि फिल्म कई भाषाओं में बनाई गई है, हम उसी दिन सभी भाषाओं में रिलीज करना चाहेंगे। लेकिन कोविड -19 मामलों में हो रही भारी वृद्धि और फिर बाद की सावधानियों और लॉकडाउन के बावजूद भले ही फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार हो। लेकिन सरकार के नियमों का समर्थन करते हुए हमने ‘थलाइवी’ की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हम रिलीज़ की तारीख टाल रहे हैं, हमें विश्वास है कि हम आप सभी से भी उतना ही प्यार प्राप्त करेंगे। सुरक्षित रहें। हम आप सभी के समर्थन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोरोना का प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की हिंदी वर्जन की रिलीज डेट पहले ही मेकर्स ने पोस्टपोन कर दी थी। उसके बाद फिल्म 'बंटी और बबली 2 ' और चेहरे की रिलीज डेट को भी मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया था। वहीं अब फिल्म 'थलाइवी' की भी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म 'थलाइवी' में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, भाग्यश्री जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म में जयललिता के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जाएगा। फिल्म का नाम तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' रखा गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह और विष्णु वर्धान हैं, जबकि फिल्म के निर्देशिक ए. एल विजय हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in