बर्थडे स्पेशल-10 जुलाई: इंडस्ट्री में कॉकरोच के नाम से फेमस हैं डांसर-अभिनेता राघव जुयाल

बर्थडे स्पेशल-10 जुलाई: इंडस्ट्री में कॉकरोच के नाम से फेमस हैं डांसर-अभिनेता राघव जुयाल
बर्थडे स्पेशल-10 जुलाई: इंडस्ट्री में कॉकरोच के नाम से फेमस हैं डांसर-अभिनेता राघव जुयाल

डांसर और अभिनेता राघव जुयाल का जन्म 10 जुलाई 1991 को देहरादून में हुआ। शुक्रवार को राघव अपना 28वां जन्मदिन मनाएंगे। राघव को अपने पहले शो 'डांस इंडिया डांस' से ही लोकप्रियता मिल गई थी। उसके बाद से उन्हें स्लो मोशन किंग भी कहा जाने लगा। राघव ने कम समय में ही अपनी प्रतिभा से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है। राघव अच्छे डांसर और एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे होस्ट भी हैं। डांस प्लस को होस्ट करने वाले राघव एक वक्त रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में कंटेस्टेंट थे। राघव वो रियलिटी शो हार गए थे, लेकिन उन्होंने अनोखे डांस मूव्स से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। राघव कई टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वो रमेश सिप्पी की फिल्म सोनाली केबल में भी नजर आए थे। इसके बाद राघव रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म एबीसीडी 2 में भी नजर आए थे। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। उन्हें फिल्म नवाबजादे में काम करने का मौका मिला। हाल ही में उन्हें फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। राघव बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वो अच्छे डांसर और एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे होस्ट भी हैं। राघव जुयाल को इंडस्ट्री में कॉकरोच के नाम से भी जाना जाता है। राघव के पिता का नाम दीपक जुयाल है, जो एडवोकेट हैं, वहीं उनकी मां अल्का जुयाल गृहणी हैं। राघव और उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के खेतु गांव से ताल्लुक रखता है। राघव जुयाल की शुरुआती पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल में हुई। बाद में उन्होंने डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। राघव की खास बात ये है कि उन्होंने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है। अगर उनकी लव लाइफ की बात करें तो राघव को कई बार टीवी रियलिटी शो में जज रही शक्ति मोहन को प्रोपोज करते देखा है। उनके डांस के साथ-साथ लोगों को उनकी कॉमेडी भी बेहद पसंद आती है। हिन्दुस्थान समाचार/दीक्षा/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in