JIF 2021: 266 films from 44 countries will be screened free from 15 to 19 on OTT platform
JIF 2021: 266 films from 44 countries will be screened free from 15 to 19 on OTT platform

जिफ 2021 : 15 से 19 तक ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त होगा 44 देशों की 266 फिल्मों का होगा प्रदर्शन

जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। तकनीकी विकास ने सिनेमा को डिजिटल मुकाम तक पहुंचाया तो विश्वव्यापी कोविड 19 महामारी ने सिनेमा को थियेटर से बाहर निकाल कर ओवर द टॉप (ओटीटी) के हवाले कर दिया है। मतलब, घर पर सिनेमा देखने का एक डिजिटल अंदाज। इस अंदाज का मजा बहुप्रतीक्षित, चर्चित और सबसे बड़े कॉम्पिटिटिव जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 13वें एडिशन के दौरान लिया जा सकेगा। फेस्टिवल का आयोजन 15 से 19 जनवरी तक ऑनलाइन होगा। जिफ आयोजन समिति ने यूएफओ के प्लेक्सिगो के साथ मिलकर कोविड महामारी के इस माहौल में जिफ में दुनिया भर से चयनित फिल्मों को बिना किसी शुल्क के फिल्म प्रेमियों को देखने का मौका मुहैया कराने का निर्णय किया है। इसके लिए जिफ और प्लेक्सिगो की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन खुला है। इस बार जिफ में 85 से ज्यादा देशों की 2100 से ज्यादा फिल्में प्राप्त हुई थी, जिनमें से 44 देशों की 266 फिल्में प्रतियोगिता श्रेणी में फेस्टिवल में ऑनलाइन दिखाई जाएगी। फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम जिफ की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी फिल्में यूएफओ के प्लेक्सिगो पर दिखाई जायेगी। प्लेक्सिगो एप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 53 फीचर फिक्शन फिल्म, 17 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 123 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 30 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 14 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म, 18 मोबाइल फिल्म, 5 वेब सीरीज, 4 सॉन्ग और 2 एड फिल्में हैं। फेस्टिवल में विश्व भर के फिल्म पुरस्कार जीत चुके प्रतिष्ठित फिल्मकारों की फिल्मों का चयन भी हुआ है। चयनित फीचर फिल्मों में भारत से पोरीचोय, तितली, अटकन चटकन तथा चाइना से विंड, चेक रिपब्लिक से दारिया, फ्रांस से द सॉन्ग ऑफ़ द सी, रशिया से हैप्पी बर्थडे, फ्रांस से वेगाबॉन्डस, यूके से अमररेलिस, अर्जेंटीना और ब्राजील से द साइलेंट पार्टी, अमेरिका से टैंगो शलोम, कनाडा से वी और श्रीलंका से द सिंगल टम्बलर शामिल है। 15 से 19 जनवरी तक फिल्मों के ऑनलाइन प्रदर्शन के बाद मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन प्रस्तावित है। समारोह के आखिरी दिन 19 जनवरी को विजेता फिल्मों की घोषणा जिफ की वेबसाइट पर की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in