Hema Malini mourns the death of famous dance historian Sunil Kothari
Hema Malini mourns the death of famous dance historian Sunil Kothari

प्रसिद्ध नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी के निधन पर हेमा मालिनी ने जताया शोक

प्रसिद्ध नृत्य इतिहासकार पद्मश्री सुनील कोठारी का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। 87 वर्षीय सुनील कोठारी एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उनके निधन पर बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने शोक व्यक्त किया । हेमा मालिनी ने सुनील कोठारी को श्रंद्धाजलि देते हुए लिखा-'‘सुनील कोठारी, प्रख्यात नृत्य समीक्षक का निधन हो गया है। वह उन लोगों में से एक थे जिन्होंने मुझे मेरे करियर के शुरुआती चरण में प्रोत्साहित किया। वह एक कला प्रेमी थे। एक शानदार व्यक्ति जिन्होंने शास्त्रीय नृत्य में रुचि ली और युवा नर्तकियों को प्रोत्साहित किया। आप बहुत याद आएंगे। सुनील जी।‘ गौरतलब है सुनील कोठारी ने भरतनाट्यम, ओडिसी, छऊ, कथक समेत अन्य भारतीय नृत्य कलाओं पर 20 से ज्यादा किताबें लिखी थी और उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया जिसमें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1995), गुजरात संगीत नाटक अकादमी का गौरव पुरस्कार (2000), पद्म श्री (2001) और अमेरिका में 2011 में डांस क्रिटिक्स एसोसिएशन, न्यूयॉर्क का ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in