फिल्ममेकर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में कैंसर से निधन
फिल्ममेकर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में कैंसर से निधन

फिल्ममेकर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में कैंसर से निधन

जाने-माने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। हरीश शाह लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हरीश शाह फिल्म जगत में लगभग 40 साल से सक्रिय थे। उन्होंने फिल्म जगत की कई सफल और यादगार फिल्मों का निर्माण किया था। बतौर प्रोड्यूसर हरीश शाह की पहली फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'दिल और मोहब्बत' था। इस फिल्म के निर्देशक आनंद दत्त थे। इसके बाद हरीश शाह ने कई मशहूर फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें मेरे जीवन साथी, काला सोना, राम तेरे कितने नाम, होटल, जाल-द ट्रैप आदि शामिल हैं। इनके अलावा हरीश शाह ने कैंसर पर आधारित फिल्म 'व्हाय मी' प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म ने प्रेसिडेंट अवर्ड जीता था। बाद में हरीश ने फिल्म निर्माण के साथ-साथ फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा और बतौर निर्देशक उनकी पहली 'धन-दौलत' थी, जो साल 1980 में रिलीज हुई। इस फिल्म में ऋषि कपूर, नीतू कपूर और प्राण मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद हरीश शाह ने जलजला, अब इन्साफ होगा आदि फिल्मों का निर्देशन किया था। वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे। 2003 में सनी देओल, तब्बू, रीमा सेन और अमरीश पुरी की फिल्म 'जाल-द ट्रैप' का निर्माण करने के बाद हरीश फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थे। हरीश शाह का निधन बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है। फिल्म जगत में उनके सराहनीय योगदानों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in