daughter-ekta-shared-unseen-video-on-father-jitendra39s-birthday
daughter-ekta-shared-unseen-video-on-father-jitendra39s-birthday

पिता जितेंद्र के जन्मदिन पर बेटी एकता ने शेयर किया अनसीन वीडियो

दिग्गज अभिनेता जितेंद्र आज 79 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर टेलीविजन क्वीन के नाम से मशहूर निर्मात्री बेटी एकता कपूर ने पिता जितेंद्र को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। दरअसल इस खास मौके पर एकता ने ढेर साड़ी अनदेखी तस्वीरों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा-'हैप्पी बर्थडे पापा... आपने मुझे आगे बढ़ने में मदद की और जब मैंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला लिया तो आपने मुझे सपोर्ट किया। प्यार का मतलब स्वीकार करना है ये आपने मुझे सिखाया। लव यू।' एकता के इस पोस्ट के जरिये उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की भी तमाम हस्तियां जितेंद्र को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। बॉलीवुड में जम्पिंग जैक के नाम से मशहूर जितेन्द्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। जितेंद्र ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1959 में आई फिल्म 'नवरंग' से की थी। इसी साल उन्हें बतौर अभिनेता फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में जितेंद्र के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद जितेंद्र ने फर्ज, संजोग, औलाद, मवाली, हिम्मतवाला, परिचय, खुदगर्ज, हकीकत, धरम-वीर, द बर्निंग ट्रेन, हातिम ताई, कुछ तो है आदि शामिल हैं। जितेन्द्र ने एयर हॉटेस्ट शोभा कपूर से लम्बे रिलेशनशिप के बाद साल 1974 में शादी कर ली। फिलहाल शोभा कपूर निर्माता है। जितेन्द्र और शोभा के दो बच्चे निर्माता-निर्देशक एकता कपूर और फिल्म अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर है। जितेन्द्र लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन कई रियलिटी शो में गेस्ट की भूमिका में नजर आते हैं। जितेंद्र फिलहाल बालाजी टेलीफिल्म्स के चेयरमैन हैं। जितेंद्र के चाहनेवालों की संख्या आज भी लाखों में है। जितेन्द्र को फिल्म जगत में उनके सराहनीय योगदानों के लिए साल 2003 में फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवेमेंट अवार्ड और साल 2006 में स्क्रीन लाइफ टाइम अचीवेमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in