birthday-special-interesting-story-of-jaya-bachchan-and-amitabh-bachchan
birthday-special-interesting-story-of-jaya-bachchan-and-amitabh-bachchan

बर्थडे स्पेशल: दिलचस्प है जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी

सुरभि सिन्हा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात साल 1971 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी। फिल्म 'गुड्डी' में धर्मेंद्र से पहले जया के साथ अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था। इसी फिल्म के सेट पर जया की पहली मुलाकात अभिताभ से हुई। अमिताभ-जया को देखते ही उनपर फिदा हो गए। फिल्म के सेट पर वह जया को छुप छुप कर देखते थे ,जिसकी शिकायत जया न निर्देशक से कर दी।बाद में इस फिल्म से अमिताभ को हटा दिया गया, जिसके बाद जया के मन में अमिताभ के लिए सहानुभूति जग गई। इस घटना के बाद दोनों को साल 1972 में आई प्रकाश वर्मा की फिल्म 'बंसी बिरजू' में साथ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के सेट पर जया की दोस्ती अमिताभ से हो गई। साल 1972 में फिल्म एक नजर के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और साल 1973 में फिल्म 'जंजीर' के सेट पर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। यह फिल्म सुपरहिट हुई है। फिल्म के हिट होने का जश्न मनाने अमिताभ और जया विदेश जाना चाहते थे,लेकिन जब हरिवंश राय बच्चन को यह पता लगा तो उन्होंने अमिताभ से साफ़ शब्दों में कह दिया की अगर जया को विदेश ले जाना चाहते हो तो उससे पहले तुम्हें उससे शादी करनी पड़ेगी।जिसके बाद दोनों परिवारों की मौजूदगी में दोनों ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली।अमिताभ से शादी के बाद जया ने अपना सरनेम बदल लिया और वह जया भादुड़ी से जया बच्चन बन गई। जया और अमिताभ के दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन है। श्वेता बच्चन जन्म 7 मार्च, 1974 को हुआ।वहीं जया और अमिताभ के बेटे अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था। जया बच्चन ने अपने परिवार के साथ-साथ अपने करियर को भी बखूबी संवारा। जया बच्चन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने सफल फ़िल्मी करियर से लेकर सफल राजनेत्री तक का सफर बखूबी तय किया। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in