नैनोएज डिस्पले के साथ दिग्गज कंपनी Asus ने चार नए पावरफुल लैपटॉप किए लॉन्च
नैनोएज डिस्पले के साथ दिग्गज कंपनी Asus ने चार नए पावरफुल लैपटॉप किए लॉन्च

नैनोएज डिस्पले के साथ दिग्गज कंपनी Asus ने चार नए पावरफुल लैपटॉप किए लॉन्च

न्यूज़ डेस्क : इंडियन मार्केट में दिग्गज कंपनी Asus ने चार नए लैपटॉप Asus ZenBook 13, ZenBook 14, VivoBook S14 और VivoBook K14 को पेश कर दिया है. Asus ZenBook 13 लैपटॉप 79,990 रुपए के प्रारम्भिक रेट में आता है. लैपटॉप को ऑनलाइन के साथ Amazon और Flipkart के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा. ZenBook 14 लैपटॉप का भी रेट 79,990 रुपए है, और इसे भी Flipkart के साथ ही Amazon से खरीदा जा सकेगा. साथ ही VivoBook S14 का रेट 67,990 रुपए है. इस लैपटॉप को कस्टमर्स ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. वहीं VivoBook K14 लैपटॉप 39,990 रुपए में आएगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइ Amazon के साथ-साथ ऑनलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. यह दोनों लैपटॉप 4 साइड नैनोएज डिस्पले के साथ उपलब्ध होंगे. जिसका सक्रीन टू बॉडी अनुपात 90 फीसदी है, और इसमें कॉम्पैक्ट मेटल 13.9mm बॉडी मिलती है. वही Zenbook 13 और Zenbook 14 का वजन 1.07 और 1.13 ग्राम है. दोनों लैपटॉप एर्गोनामिक्स डिजाइन फीचरिंग नंबरपैड, एज टू एज एर्गोनामिक्स की-बोर्ड, कूलिंग और साउंट क्वॉलिटी जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे. ZenBook 13 में 13.3 इंच की फुल एचडी डिस्पले मिलती है, जबकि ZenBook 14 में 14 इंच की फुल डिस्प्ले दी गई है. लैपटॉप 300 nits ब्राइटनेस, 100 फीसदी sRGB, 1920/1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 10th जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर और Iris Plus ग्राफिक्स दिया गया है. स्टोरेज के रूप में 16GB रैम का सपोर्ट मिलेगा. लैपटॉप में 67Wh लीथियम बैटरी मिलेगी, जो 22 घंटे के पावरबैक के साथ आएगी. इसी के साथ लैपटॉप बेहद ही अट्रैक्टिव है.-doonhorizon.intech-knowledgeGazettesfeed.xml

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in