अमिताभ बच्चन ने जगदीप को दी श्रद्धांजलि, बोले-हमने एक और रत्न खो दिया
अमिताभ बच्चन ने जगदीप को दी श्रद्धांजलि, बोले-हमने एक और रत्न खो दिया

अमिताभ बच्चन ने जगदीप को दी श्रद्धांजलि, बोले-हमने एक और रत्न खो दिया

दिग्गज अभिनेता जगदीप के निधन के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार सुबह अपने ब्लॉग के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बिग बी ने उनके साथ फिल्म शोले, शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने बताया कि जगदीप ने फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दी, जिसने चारों ओर हंसी और खुशियां फैलाई। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा-'कल रात हमने एक और रत्न खो दिया। जगदीप.. असाधारण हास्य अभिनेता का निधन ..उन्होंने अपनी खुद की एक अनूठी व्यक्तिगत शैली तैयार की थी.. और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला था.. जिसमें दर्शकों के नजर में शोले और शहंशाह प्रमुख है। उन्होंने मुझसे एक फिल्म में एक छोटी सी गेस्ट रोल करने के लिए भी अनुरोध किया था, जो उन्होंने प्रोड्यूस किया था। एक विनम्र इंसान.. लाखों लोग प्यार करते थे। मेरी दुआएं और मेरी प्रार्थनाएं.. सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी .. उनका असली नाम था, जगदीप को उनके फिल्मी नाम के रूप में अपनाया और फिल्म बिरादरी को ऐसे यादगार परफॉर्मेंसेस दी, जिससे चारों ओर हंसी और खुशियां फैलाई। बतौर फिल्मी नाम जगदीप को अपनाना बहुत ही सुंदर फैसला था, जो हमारे देश के अनेकता में एकता का परिचायक था। उन दिनों ऐसा कई अन्य लोगों ने भी किया था। प्रख्यात और प्रतिष्ठित दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, जयंत-अमजद खान के पिता और एक बड़े अभिनेता... और कई-कई अन्य भी...एक-एक करके वे सभी चले गए... इंडस्ट्री को दीवाना बनाकर और उनके असीमित योगदान से वंचित करके।' जगदीप को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म शोले के सूरमा भोपाली किरदार से मिली थी। जगदीप का बुधवार रात 81 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार दोपहर मझगांव स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वह अभिनेता जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड के तमाम लोगों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in