अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, शेयर की पिता की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, शेयर की पिता की तस्वीर

अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, शेयर की पिता की तस्वीर

दीक्षा त्रिपाठी महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा-'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर।' इसके साथ ही बिग बी ने आगे लिखा गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरु देव गुरु परम .. परम पूज्य बाबू जी। उन्होंने आगे हिंदी में अनुवाद करते हुए लिखा कि कबीरदास जी ने सत्य ही कहा है कि यदि परमात्मा रूठ जाए तो गुरु का आश्रय रहता है परंतु गुरु के उपरांत कोई ठौर नहीं रहता। गुरु के बिना ज्ञान नहीं-ज्ञान के बिना संस्कृति नहीं। संस्कृति के बिना संस्कार नहीं-संस्कार के बिना आचरण नहीं। आचरण के बिना आदर नहीं-आदर के बिना मनुष्यता नहीं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं!!! आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे गुरु जी के चरणों में भी कोटि-कोटि नमन। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन लगातार अपने फैंस को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बिग बी ने हाल में दिलचस्प अंदाज में फैंस से मास्क पहनने की अपील है। शनिवार को बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसका कैप्शन 'कानों पे जिम्मेदारी' था। अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर कर हिंदी और इंग्लिश में लिखा था-'देवियों और सज्जनों, लेडीज एंड जेंटलमैन, ख्वातीन-ओ-हजरात, जिम्मेदारी कानों की अपनी, सुन लीजिए बात, सुन लेंगे ये बात तो हमारी लाज बनी रह जाएगी, नहीं तो कमला, विमला हमका दौड़-दौड़कर फटकाएंगी।' यह आर्टिस्टिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। नए अभियान 'कानों पे जिम्मेदारी' का उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in