अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'खट्टा-मीठा' के पूरे हुए 10 साल
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'खट्टा-मीठा' के पूरे हुए 10 साल

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'खट्टा-मीठा' के पूरे हुए 10 साल

कॉमेडी फिल्म 'खट्टा-मीठा' के रिलीज को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था। फिल्म 'खट्टा-मीठा' 23 जुलाई 2010 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, तृषा कृष्णन और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इनके अलावा फिल्म में मकरंद देशपांडे, असरानी, जॉनी लीवर, कुलभूषण खरबंदा, अरुना ईरानी, उर्वषी शर्मा, मनोज जोशी, टीनू आनंद, जयदीप अहलावत और नीरज वोरा भी थे। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने कॉन्ट्रैक्टर का किरदार निभाया था, वहीं राजपाल यादव एक सड़क बनाने वाले के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में तृषा कृष्णन ने गहना गणपुले की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार कानून और पारिवारिक जिंदगी के बीच फंसते हुए दिखाई दिए थे। फिल्म की कहानी एक रोड कॉन्ट्रैक्टर के ऊपर है। फिल्म के मुख्य किरदार अक्षय कुमार (सचिन टिच्कुले) का सपना बड़ा आदमी बनना है। मगर वो जिस भी काम के लिए जाता है वहां उसे घूस देनी पड़ती है और टिच्कुले के पास घूस देने के पैसे नहीं हैं। फिल्म में तृषा कृष्णन अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड होती है और बाद में शहर की म्युनिसिपल कमिश्नर बन जाती है। सचिन को रोड को बनाने के लिए एक रोलर मिलता है। हालांकि जब वह रोलर लेने के लिए म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफिस जाता है तो वहां पर उसे गहना मिलती है। वह ना सिर्फ अपने पुराने प्रेमी से नफरत करती है, बल्कि उसे घूस देने वालों से भी उतनी ही नफरत है। फिल्म में फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का तड़का है। हंसी मजाक के जरिए फिल्म में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर व्यंग करती है। फिल्म 35 करोड़ में बनी थी, जबकि 62 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अगर अक्षय कुमार सचिन टिच्कुले के रूप में इस फिल्म के सीक्वल के रूप में लौटते हैं तो यह और भी मजेदार होगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/प्रीती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in