akshay-kumar-came-forward-to-build-school-building-near-loc
akshay-kumar-came-forward-to-build-school-building-near-loc

एलओसी के पास स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए अक्षय कुमार आए आगे

श्रीनगर, 17 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित तुलैल गांव में एक स्कूल की इमारत के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। अभिनेता सबसे पहले दोपहर के करीब एक हेलीकॉप्टर से नीरू गांव पहुंचे और उसके बाद स्थानीय लोगों और तैनात सुरक्षा बलों के साथ बातचीत की। सूत्रों ने कहा, अक्षय कुमार ने तुलैल के नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। उन्होंने तैनात सेना के जवानों और बीएसएफ के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए इलाके का दौरा किया, जिनके साथ उन्होंने लंबे समय तक बातचीत की। उन्होंने उन स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया, जो अक्षय से मिलने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे। समारोह का आयोजन नीरू गांव में एलओसी चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने किया था। सूत्रों ने यह भी बताया, उन्होंने भारी बर्फबारी और अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में रहकर कठोर जीवन जीने के लिए सेना, बीएसएफ और स्थानीय लोगों की सराहना की है। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in