actor-turned-director-awadhesh-mishra-in-ratnakar-kumar39s-film-jugnu-trailer-released
actor-turned-director-awadhesh-mishra-in-ratnakar-kumar39s-film-jugnu-trailer-released

रत्नाकर कुमार की फिल्म जुगनू में अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा, ट्रेलर रिलीज

पटना/मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक, अभिनेता अवधेश मिश्रा की सच्ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म जुगनू का ट्रेलर रविवार को वल्र्डडवाइड रिकार्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर को सोशल साइट पर लोग पसंद भी कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा की आवाज के साथ होती है जिसमे वे कहते है, मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है जुगनू, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। वल्र्डवाइड रिकार्डस प्रस्तुत जुगनू के निमार्ता रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म को अवधेश मिश्रा ने जिस तरह से फिल्माया है, वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसा फिल्म में कहीं नहीं लग रहा है कि अवधेश मिश्रा की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। अवधेश मिश्रा ने कहा, आशा करता हूं कि यह सबों को पसंद आएगी, क्योंकि ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने कोशिश की है एक अच्छी फिल्म बनाने की। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। फिल्म के सह निमार्ता निप्रम क्रिएशंस प्रनीत वर्मा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनीता रावत हैं। फिल्म में अवधेश मिश्रा, देव सिंह, मटरू के अलावे विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस फिल्म में संगीत मधुकर आनंद और अमरेश राज ने दिए हैं, जबकि जबकि गीत प्रणीत, जगदीश मौर्य, कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं। --आईएएनएस एमएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in