actor-rajiv-paul-also-came-in-the-grip-of-corona-shared-the-post-information
actor-rajiv-paul-also-came-in-the-grip-of-corona-shared-the-post-information

अभिनेता राजीव पॉल भी आये कोरोना की चपेट में ,पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

सुरभि सिन्हा टेलीविजन जगत के जाने -माने अभिनेता राजीव पॉल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद राजीव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। राजीव ने लिखा-'हां आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने 30 अप्रैल को आगरा से मुंबई की यात्रा की थी। और 4 मई को मुझे बुखार महसूस हुआ फिर मैंने तुरंत डॉक्टर को संपर्क किया। मुझे डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी और दवाइयां देने की सलाह मिलीं। आगे राजीव लिखते हैं कि मैंने 5 अप्रैल को टेस्ट करवाया था और 7 मई रिपोर्ट आई है। फिलहाल मैं बिल्कुल ठीक हूं और एनर्जेटिक महसूस कर रहा हूं। मैं 4 दिन से होम आइसोलेट में हूं। मैंने कुछ एपिसोड की शूटिंग भी की है। फिलहाल मैं ठीक हूं, ज्यादा... चिंता करने की कोई बात नहीं है ... मेरा मनोरंजन टीवी पर जारी रहेगा!' राजीव के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। राजीव पॉल टेलीविजन जगत का जाना -माना चेहरा है। उन्होंने टेलीविजन की कई धारावाहिकों में काम किया है, जिसमें 'स्वाभिमान', 'अभिमान', 'रिश्ते', 'कहानी घर घर की', 'नच बलिए' , 'आहट' आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह 'बिग बॉस 6 ' का भी हिस्सा रह चुके हैं। इन दिनों वह कलर्स टीवी पर ही प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'ससुराल सिमर का 2 ' में गिरिराज ओसवाल का किरदार निभा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in