आमिर खान का हाउस स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार में सभी की रिपोर्ट निगेटिव, बोले-मेरी मां के लिए दुआ करना
आमिर खान का हाउस स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार में सभी की रिपोर्ट निगेटिव, बोले-मेरी मां के लिए दुआ करना

आमिर खान का हाउस स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार में सभी की रिपोर्ट निगेटिव, बोले-मेरी मां के लिए दुआ करना

मोनिका शेखर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के घर भी कोरोना पहुंच गया है। इसकी जानकारी आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। उनका हाउस स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया। उनकी मां जीनत हुसैन की जांच अभी होनी है। आमिर ने फैंस से अपनी मां जीनत हुसैन के लिए दुआ करने की अपील की है। आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा-'मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें तुरंत क्वारंटाइन कर दिया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराई है। मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वे मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर रहे हैं। साथ ही पूरी सोसायटी को सैनिटाइज कर रहे हैं। हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए। अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाने जा रहा हूं, वे इस पंक्ति में आखिरी शख्स हैं। प्लीज दुआ करें कि उनका टेस्ट नेगेटिव आए। जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ का भी धन्यवाद करता हूं। वे सभी टेस्टिंग प्रोसेस को काफी प्रोफेशनल और केयर के साथ कर रहे हैं। भगवान आशीर्वाद दें और सभी सुरक्षित रहें।' इससे पहले फिल्ममेकर करण जौहर के दो स्टाफ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। करण ने इसकी जानकारी बीएमसी को दे दी थी। इसके बाद करण का पूरा परिवार होम आइसोलशन में था। उससे पहले निर्माता बोनी कपूर के स्टॉफ को कोरोना हो चुका है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, कनिका कपूर और मोहेना सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। यह फिल्म हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी फॉरेस्ट गम्प नामक किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। ये फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन में बन रही है। कोरोना वायरस के चलते फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग रूकी हुई है। 'लाल सिंह चड्ढा' अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in