चीन स्थित भारतीय दूतावास में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
चीन स्थित भारतीय दूतावास में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

चीन स्थित भारतीय दूतावास में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। चीन स्थित भारतीय दूतावास में आज छटा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान कोरोना के चलते शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सुरक्षा नियमों का पालन किया गया। दूतावास की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि आज बीजिंग स्थित दूतावास में दोस्तो और परिवारों के साथ योग दिवस 2020 मनाया गया। इस दौरान आभासी योगा की आशीष बहुगुणा ने अध्यक्षता की। यह आयोजन छोटा था पर सुन्दर था। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि बीजिंग स्थित भारती दूतावास में सुबह योग दिवस मनाया गया। इस साल यह आयोजन छोटा था पर सुन्दर था। उन्होंने कहा कि इस दौरान शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सावधानियों का ध्यान रखा गया। ‘माइ लाइफ माई योगा’। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in