‘माछ भात खाएंगे, महागठबंधन को जिताएंगे’, विपक्षी नेताओं का पटना में महामंथन; पक रही 200 किलो मछली!
आम चुनाव से पहले बिहार में विपक्ष के नेता 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए राजी हो चुके हैं। सोमवार (सात जनवरी 2019) को राजधानी पटना में इसी को लेकर महामंथन हो सकता है। दरअसल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने खास तौर पर एक माछ भात कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें विपक्षी दलों के कई बड़े चेहरे शामिल होने की संभावना है। वीआईपी प्रमुख और कार्यक्रम के आयोजक मुकेश निषाद ने इसके अलावा नारा दिया है। कहा है “हम माछ भात खाएंगे और महागठबंधन को जिताएंगे।” जानकारी के मुताबिक भोज में तकरीबन 600 मेहमानों के आने की संभावना है जिनके लिए लगभग 200 किलो मछली का ऑर्डर दिया गया है। मिलर हाई
www.jansatta.com Jan 07, 2019, 11:26 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »