durg-semester-examinations-of-hemchand-yadav-university-durg-starting-may-5-date-wise-question-papers-will-be-uploaded
durg-semester-examinations-of-hemchand-yadav-university-durg-starting-may-5-date-wise-question-papers-will-be-uploaded

दुर्ग:हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की सेमेस्टर परीक्षाएं, 5 मई से आरंभ, तिथिवार प्रश्न पत्र होंगेे अपलोड

दुर्ग, 4 मई(हि. स.)। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की सत्र 2020-21 की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 मई से आरंभ हो रही हैं। इसमें तिथि वार विभिन्न कक्षाओं के प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। विद्यार्थी उसे डाऊनलोड कर अथवा वेबसाईट पर सीधा देखकर प्रश्नपत्र हल कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. सी.एल. देवांगन ने बताया कि विद्यार्थी स्वयं घर पर अपनी स्वयं की उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों का हल कर सकते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिये विद्यार्थी को कम से कम 10 दिन का समय मिलेगा अतः विद्यार्थी लाॅकडाऊन की अवधि में भ्रामक समाचारों से परेशान न हों। यदि उनके पास घर पर कापी अथवा खुले पन्ने प्रश्नों के उत्तर देने हेतु उपलब्ध नही हैं तो विद्यार्थी लाॅकडाऊन समाप्ति के पश्चात् भी उत्तर लिखकर जमा कर सकते है। विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा ने बताया कि हमारे आग्रह पर बालोद, बेमेतरा, कवर्धा तथा राजनांदगांव जिले के कलेक्टरों ने परीक्षा के मद्देनजर स्टेशनरी दुकानों को प्रातः 8 से 12 बजे तक खोलने के आदेश प्रसारित कर दिये हैं। अतः विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। फिर भी यदि किसी परीक्षार्थी के पास स्टेशनरी उपलब्ध नहीं है तो वह लाॅकडाऊन के समाप्ति के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्धारित तिथि पर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करा सकता है। फिलहाल 5 मई से केवल सेमेस्टर वाले नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं वार्षिक परीक्षा वाले स्वाध्यायी परीक्षाओं की तिथि विश्वविद्यालय बाद में घोषित करेगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस वर्ष कक्षा वार एवं तिथि वार प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। 5 मई को डीसीए, पीजीडीसीए, पीजीडिप्लोमा इन योगा के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। 6 मई को एलएलबी के प्रथम तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा द्वितीय एवं चतुर्थ व षष्ठम् सेमेस्टर के एटीकेटी के प्रश्नपत्र, 7 मई को सभी विषयों के एमएसएसी तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र तथा 8 मई को एम.काॅम. के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। 9 मई को एमएससी के सभी विषयों के प्रथम सेमेस्टर कक्षा के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। बीबीए व एमएड के प्रश्नपत्र 10 मई को तथा 11 मई को एमए की सभी विषयों के तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। 12 मई को एमए के सभी विषयों के प्रथम सेमेस्टर तथा 13 मई को बीएड तृतीय सेमेस्टर एवं 14 मई को बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रश्नपत्र अपलोड किये जायेंगे। ये सभी प्रश्नपत्र पूरी परीक्षा अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे। महाविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने की तिथि पृथक से घोषित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in