Durg: Mehul Sharma of Bhilai represented the state in the National Youth Parliament
Durg: Mehul Sharma of Bhilai represented the state in the National Youth Parliament

दुर्ग : भिलाई के मेहुल शर्मा ने राष्ट्रीय युवा संसद में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया

दुर्ग 17 जनवरी(हि. स.)। खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद 2021 में विद्यालय के पूर्व छात्र मेहुल शर्मा ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विषय वोकल फाॅर लोकल भारत को महाशक्ति बनाने हेतु क्रांतिकारी मार्ग पर अपना वक्तव्य रखा। केंद्रीय कक्ष में जहां भारत का संविधान बना, जहां सयुंक्त सभाएं होती हैं, जहां केवल सासंद बनकर ही पहुचां जा सकता है वहां पंहुचकर भाषण देना अपने आप में बेहद गौरवान्वित होने वाला पल है। राष्ट्रीय पटल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना प्रथम स्क्रीनिंग जहां राउंड, जिला स्तरीय फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने के बाद फाइनल रांउड में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में आसान नही था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मेहुल शर्मा को किया ट्वीट मेहुल शर्मा सत्र 2016-17 में शकुंतला विद्यालय में वाणिज्य संकाय के छात्र रहे और 2017 में बारहवीं उत्तीर्ण हुए थे। इसके पश्चात सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा में अध्ययनरत थे ।मेहुल विभिन्न स्तरीय मंचों पर विद्यालय का हस्ताक्षर कराते रहे है। इनकी प्रतिभा को निखारने में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा है। मेहुल की प्रतिभा एवं गरिमायुक्त वार्ता का प्रस्तुतीकरण देश के प्रधानमंत्री मोदी को आकर्षित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ट्वीट में उल्लेखित किया कि छत्तीसगढ़ के मेहुल शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत और वह कल फॉर लोकल की संकल्पना को काव्यात्मक शैली में सामने रखा ऐसे ऊर्जावान विचार ही न्यू इंडिया के निर्माण को मजबूती देंगे। इस उपलब्धि से हम भी गौरवान्वित महसूस करते है। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in