दुर्ग : स्पर्श हॉस्पिटल से दूसरी डोज लगाए बिना ही लौटे कई बुजुर्ग, टीके उपलब्ध नहीं होने से बनी यह स्थिति

durg-many-elderly-people-returned-from-sparsh-hospital-without-imposing-a-second-dose-this-situation-was-created-due-to-non-availability-of-vaccines
durg-many-elderly-people-returned-from-sparsh-hospital-without-imposing-a-second-dose-this-situation-was-created-due-to-non-availability-of-vaccines

भिलाई नगर, 04 अप्रैल (हि. स.)। दुर्ग जिले के भिलाई शहर के रामनगर स्थित स्पर्श हास्पिटल में रविवार सुबह पहले से रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बुक किये टाइम स्लॉट पर कोरोना टीका लगवाने पहुँचे कई बुजुर्गों को काफी इंतजार के बाद बगैर वैक्सीन लगवाए ही घर लौटना पडा़ा। हाउसिंग बोर्ड निवासी दिनेश पुरवार सहित अन्य बुजुर्गों ने बताया कि अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि इस अस्पताल में टीका खत्म हो गया है और सरकार ने अभी तक नहीं भेजा है। जब टीका आएगा तब लगाएंगे, ऐसा कह कर उन्हें वापस कर दिया गया। बुजुर्गों को हास्पिटल स्टाॅफ ने बताया कि वो फ़ोन करके पता करते रहें। जब वैक्सीन आएगी तो फिर बुलाया जायेगा। लौटने वालों में 74 साल के बुजुर्ग और 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग शामिल थे जो दूसरी डोज़ लगवाने सुबह से हास्पिटल पहुंचे थे। इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदामा चंद्राकर ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 15 हजार टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। परंतु लक्ष्य से ज्यादा करीब 30 हजार डोज टीके के लगाए जा रहे हैं। जिसके कारण आपूर्ति एवं खपत के मध्य अंतर आ गया है। जिलाधीश डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के माध्यम से राज्य शासन से टीकाकरण की आपूर्ति बढ़ाई जाने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in