Durg: Late Vora discharged all responsibilities responsibly - Chief Minister
Durg: Late Vora discharged all responsibilities responsibly - Chief Minister

दुर्ग : स्वर्गीय वोरा ने सभी दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक किया निर्वहन - मुख्यमंत्री

दुर्ग 2 जनवरी(हि. स.)। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता स्व मोतीलाल वोरा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज दुर्ग के पद्मनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। स्व मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वोरा जी में सरलता, सहजता व सीखने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी इसी क्षमता के कारण वे पत्रकार से पार्षद व संसद तक पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोतीलाल वोरा के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो यह कहे कि वोरा जी ने उन्हें समय नहीं दिया। सबकी बातें सुनना, उनका जवाब देना, सबका सहयोग करना उन्हें संतुष्ट करना वोरा जी की विशेषता थी। वोरा जी का स्वभाव ऐसा था कि साधारण व्यक्ति भी उनसे खुलकर बात कर सकता था वे सभी को बराबर का समझते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी घर जाता था तो वह मिठाई भी खिलाते और पान भी खिलाते थे। वोरा जी समानता का भाव अपने में बनाए रखते थे जब भी वोरा जी से मिलता था यदि दोपहर का समय होता था तो वह भोजन के लिए जरूर कहते थे हम साथ में बैठकर भोजन करते थे यदि रात को पहुंचे तो मिठाई खिलाते थे। वोरा जी के साथ उस समय कई मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर बातें होती रही। वह हमेशा प्रदेश के विकास को लेकर सार्थक चर्चा करते थे यह उनका बड़प्पन था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वोरा जी हमेशा सार्वजनिक जीवन जीते रहे। उनके द्वारा सभी दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया गया। चाहे पत्रकार , पार्षद , विधायक , सांसद , मुख्यमंत्री , राज्यपाल के रूप में हर जगह उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ किया । देर रात्रि कभी उनसे मिलने गए तो वे हमेशा लिखते पढ़ते ही मिले। काम के प्रति उनकी निष्ठा अद्भुत थी। दिन भर काम करने के बाद भी उनमें थकान जरा भी नहीं दिखती थी। ऐसा ऊर्जावान व्यक्तित्व थे। सीएम बघेल ने कहा कि उनके साथ कई सारे सुखद अनुभव रहे और उन्होंने सदा ही अपना प्रेम दिया। अब वे इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादे हैं। वोरा जी हमेशा जोडऩे में विश्वास रखते थे उन्होंने कभी भी तोडऩा नहीं सीखा। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी उनके बताए आदर्शों का पालन करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित विधायक, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी वह अनेक लोग शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in