durg-home-minister-took-stock-of-lockdown-in-the-district
durg-home-minister-took-stock-of-lockdown-in-the-district

दुर्ग : जिले में गृह मंत्री ने लिया लॉकडाउन का जायजा

दुर्ग, 18 अप्रैल (हि.स.)। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को दुर्ग एवं दुर्ग ग्रामीण के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। उन्होंने चेकिंग पॉइंटों पर तैनात पुलिस जवानों से चर्चा की और लॉकडाउन की स्थिति में उनकी समस्या, छाया, पानी आदि के बारे में भी पूछताछ की। गृह मंत्री ने अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर नहीं निकलें इस बात का समझाईस देने कहा ताकि कोरोना महामारी संक्रमण को रोका जा सके। मंत्री ने अपने सिविल लाइन स्थिति निवास से निकलकर डी पी एस रिसाली, जेल तिराहा होते हुए पटेल चौक के बाद दुर्ग ग्रामीण के निकुम, अंडा,उतई का निरिक्षण किया। इस संबंध में गृह मंत्री ने कहा कि वह लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपना नैतिक समर्थन देने के लिए जायजा ले रहे हैं, साथ ही इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं की भी जानकारी ले रहे ताकि उसका निवारण किया जा सके । उन्होंने निर्देशित किया कि लॉक डाउन का पालन कराने के लिए वह शक्ति तो रखें परंतु ध्यान रखें कि किसी भी नागरिक को टॉर्चर ना किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in