durg-government-and-private-banks-of-the-district-will-remain-closed-in-the-lock-down-period-from-april-9-to-14
durg-government-and-private-banks-of-the-district-will-remain-closed-in-the-lock-down-period-from-april-9-to-14

दुर्ग : जिले के शासकीय एवं निजी बैंक नौ से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन अवधि में रहेंगे बंद

दुर्ग, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने फलस्वरूप तथा जिला प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधो/शर्तो का कड़ाई से पालन कराना एवं परिस्थिति अनुरूप युक्तियुक्त प्रतिबंध अधिरोपित किया जाना आवश्यक हो गया है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए जिले में लॉकडाऊन अवधि 09 से 14 अप्रैल तक जिले में शासकीय निजी बैंक बंद रहेगे। एटीएम सेवा पूर्ववत संचालित रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in