durg-durg-district-winner-in-both-men-and-women-in-state-level-ball-badminton-competition
durg-durg-district-winner-in-both-men-and-women-in-state-level-ball-badminton-competition

दुर्ग : राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों ही वर्गों में दुर्ग जिला विजेता

दुर्ग, 15 फरवरी (हि.स.)। बीसवीं छत्तीसगढ़ सीनियर राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला 2020- 21 का आयोजन स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 13 एवं 14 फरवरी 2021 को पुलिस ग्राउंड उतई भिलाई में किया गया। दोनों ही वर्गों के फाइनल में दुर्ग ने क्रमशः भिलाई एवं महासमुंद को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रदेश में खेलों के विकास एवं बालिकाओं को विशेष सुविधाएं प्रदान कर खेल के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया l 14 फरवरी को देर रात तक सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच का आयोजन किया गया। महिला वर्ग सेमी फाइनल मैच उतई स्टार स्पोर्ट्स क्लब विरुद्ध भिलाई निगम, भिलाई निगम ने यह मैच 33-29 35-17 से जीता। दूसरा सेमीफाइनल मैच दुर्ग जिला विरुद्ध गरियाबंद जिला के मध्य खेला गया। इस मैच में दुर्ग डिस्ट्रिक्ट में गरियाबंद को 35-27 35-13 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में फाइनल मैच दुर्ग जिला विरुद्ध भिलाई निगम के मध्य खेला गया। दुर्ग जिला में भिलाई निगम को 35-33 35-31 से परास्त कर खिताब पर कब्जा किया l पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल का पहला मुकाबला महासमुंद जिला विरुद्ध दुर्ग जिला खेला गया। महासमुंद जिला ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दुर्ग डिस्ट्रिक्ट को 35-27 35-25 से परास्त किया। दुर्ग जिले की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया एवं सारे नवोदित खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दूसरे सेमीफाइनल में दुर्ग निगम ने राजनांदगांव जिला को 35-31 36-34 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल मुकाबला महासमुंद जिला विरुद्ध दुर्ग निगम के मध्य खेला गया यह मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। इसमें दुर्ग निगम ने 35-27, 35-31 से महासमुंद जिले को परास्त कर खिताब पर कब्जा किया l इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया था । जिसके लिए छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों द्वारा उन्हें धन्यवाद एवं बधाई दी l हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in