durg-corona-victims-of-ahiwara-assembly-constituency-get-better-treatment-minister-guru-rudra-kumar-gave-30-lakhs-from-mla-fund
durg-corona-victims-of-ahiwara-assembly-constituency-get-better-treatment-minister-guru-rudra-kumar-gave-30-lakhs-from-mla-fund

दुर्ग : अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कोरोना पीड़ितों को मिले बेहतर इलाज, विधायक निधि से मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने दिए 30 लाख

दुर्ग 17 अप्रैल(हि. स.)। कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से रोकथाम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार द्वारा कल दुर्ग जिले के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कोरोना पीड़ित लोगों के बेहतर उपचार के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने आहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कोविड सेंटर बनाने, भिलाई 3 और जामुल में ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था, आऊट सोर्सिंग के माध्यम से डाॅक्टर्स एवं चिकित्सा कर्मियों की संख्या बढ़ाने, आपात स्थिति से निपटने ऑक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गुरु रूद्र कुमार ने बताया कि विधायक निधि से 30 लाख रुपए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए खर्च करने की स्वीकृति भी दे दी है। कोविड सेंटर में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता को सूखा राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों के बाद दाहसंस्कार में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को शव वाहन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से शव वाहन के लिए एस्टीमेट मांगे हैं ताकि क्षेत्र की जनता को शव वाहन उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग समेत ब्लॉक स्तर के अधिकारी और क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in