durg-corona-took-the-life-of-assistant-government-petitioner-president-of-ayyappa-seva-sangam-national-power-lifter
durg-corona-took-the-life-of-assistant-government-petitioner-president-of-ayyappa-seva-sangam-national-power-lifter

दुर्ग:कोरोना ने ले ली सहायक शासकीय याचिकाकर्ता, अय्यप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष, नेशनल पावर लिफ्टर की जान

दुर्ग, 9 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने आज सहायक शासकीय याचिकाकर्ता ( एजीपी) को वेंटिलेटर नहीं मिलने के कारण, जबकि भिलाई नायर समाजम सेक्टर 8 के पूर्व अध्यक्ष एवं नेशनल पावर लिफ्टिंग के जज की आज इलाज के दौरान निधन हो गया। जिला दुर्ग में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। इस महामारी के कारण जिले में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है । लगातार इस बीमारी से ग्रसित लोगों की मौत हो रही है ।आज दुर्ग जिले के सहायक शासकीय याचिकाकर्ता एजीपी नागेश्वर यदु को इलाज के लिए राजनांदगांव ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबंध में दुर्ग न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश दुबे ने कहा कि नागेश्वर यदु जी हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना रूपी काल ने उन्हें छीन लिया ।हम लोग उनके लिए एक अदद आक्सीजन बेड की समय पर व्यवस्था नहीं कर सके। यह हमारी क्षमता, और प्रशासन की विफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। नगर पालिक निगम भिलाई नगर के प्रथम पार्षद,भिलाई नायर समाजम् सेक्टर 8 के पूर्व अध्यक्ष,भिलाई अयप्पा सेवा संघम सेक्टर 2 के अध्यक्ष,भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी सेक्टर 10निवासी एस.अनिल कुमार की भी आज सुबह साढ़े सात बजे , एम एम आई अस्पताल रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। अनिल कुमार कोरोना से पीड़ित थे। दुर्ग भिलाई के पावर लिफ्टर सूर्यकांत स्वर्णकार जो कि राज्य/नेशनल पावर लिफ्टिंग में ज़ज कि भूमिका निभाते थे । आज दोपहर 2 बजे उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कोरोना से ग्रसित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in