durg-collector-reached-bsp-all-45-plus-age-officers-of-the-plant-will-be-vacated-in-seven-days---vaccination-of-employees
durg-collector-reached-bsp-all-45-plus-age-officers-of-the-plant-will-be-vacated-in-seven-days---vaccination-of-employees

दुर्ग : कलेक्टर पहुँचे बीएसपी, सात दिनों में होगा प्लांट के सभी 45 प्लस आयु के अधिकारी- कर्मचारियों का वैक्सीनेशन

दुर्ग 06 अप्रैल (हि. स.)। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज भिलाई स्टील प्लांट पहुँचे। यहाँ उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे कैंप का निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ ही एसपी श्री प्रशांत ठाकुर ने भी वैक्सीनेशन गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा 6 वैक्सीनेशन काउंटर यहां आरंभ किये गए हैं। कलेक्टर ने एक हफ्ते के भीतर 45 वर्ष एवं अधिक आयु के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कार्य पूरा करने कहा। यहाँ बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से आभार जताया। प्रबंधन ने कहा कि कोरोना से प्लांट कर्मियों की सुरक्षा की दिशा में यह सार्थक पहल है। इससे अधिकारी-कर्मचारियों में कोरोना के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। एक साथ इस तरह का कैंप लगा दिये जाने के चलते बेहद जल्दी प्लांट में कार्य कर रहे बड़े वर्ग को सुरक्षा के दायरे में लाया जा सकेगा। कलेक्टर ने यहाँ वैक्सीनेशन कार्य देख रहे अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा को निर्देश दिये कि अवकाश के दिनों में भी वैक्सीन लगवायें और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का कार्य समाप्त कराएं। सेक्टर-9 अस्पताल की व्यवस्था देखी कलेक्टर सेक्टर-9 हास्पिटल भी पहुँचे। यहाँ उन्होंने बेड की स्थिति देखी और कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए सर्वोत्तम बेड प्रबंधन करें ताकि अधिकाधिक लोगों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय करें ताकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर त्वरित समाधान किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in