durg-agriculture-minister-inaugurated-sarva-samaj-bhavan-and-performed-many-infrastructure-works-as-well-as-bhoomi-pujan
durg-agriculture-minister-inaugurated-sarva-samaj-bhavan-and-performed-many-infrastructure-works-as-well-as-bhoomi-pujan

दुर्ग : कृष‍ि मंत्री ने सर्व समाज भवन के लोकार्पण के साथ ही अनेक अधोसंरचना कार्यों का किया भूमिपूजन

दुर्ग, 13 मार्च हि.स.)। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने शनिवार को धमधा में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री ने कहा कि यह सामाजिक भवन धमधा के सभी सामाजिक जनों की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि सर्व समाज का यह भवन बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है और सामाजिक भवन की सभी जरूरतों को पूरा करता है। कृषि मंत्री ने इस मौके पर 19.11 लाख रुपये की लागत से गौठान का 40 लाख रुपये की लागत से अधोसंरचना के कार्यों का, पौनी पसारी के लिए 30 लाख रुपये, 50 लाख रुपए की लागत से इंग्लिश मीडियम स्कूल का भूमि पूजन किया। कृषि मंत्री ने कहा कि धमधा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विकास की दृष्टि से अनेक कार्य किए जा रहे हैं इनमें अधोसंरचना विकास के साथ ही मानव संसाधन को विकसित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य शासन ने खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए अहम कार्य किए हैं इनमें कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान योजना तथा गोधन न्याय योजना प्रमुख है। इन के माध्यम से खेती किसानी की तस्वीर उन्नत हो रही है। खेती किसानी को विकसित करने के लिए खेती पर आधारित उद्योगों को विकसित करने के लिए अधोसंरचना भी हम बना रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। चौबे ने कहा कि क्षेत्र में कृषि पशुपालन एवं मात्स्यिकी के विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के निरंतर विकास की दिशा में कार्य हो रहा है और विकास की इस ठोस नींव का लाभ भविष्य में मिलेगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in