durg-aditya-project-inaugurated-with-the-objective-of-making-tb-free-fortification
durg-aditya-project-inaugurated-with-the-objective-of-making-tb-free-fortification

दुर्ग :टी बी मुक्त दुर्ग बनाने के उद्देश्य से आदित्य प्रोजेक्ट का शुभारम्भ

दुर्ग ,1 मार्च हि. स.)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश से टीबी के उन्मूलन हेतु 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है , छत्तीसगढ़ राज्य में टीबी उन्मूलन 2023 तक किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य:- 90% सभी प्रकार के टीबी मरीजों का टीबी नोटिफिकेशन प्राप्त करना है। टीबी मरीजों का सफल उपचार करना है । इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आदित्य टीबी उपचार की शुरूआत में त्वरित निदान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 28 फरवरी को दुर्ग जिले में होटल रोमन पार्क में किया गया । डॉ वाई के शर्मा, राज्य क्षय उन्मूलन अधिकारी छत्तीसगढ़ ने कहा कि यह प्रोजेक्ट निश्चित रूप से टीबी उन्मूलन में सहायक होगा एवं दुर्ग जिले को टीबी मुक्त करने में मुख्य भूमिका निभाएगी । डॉ गंभीर सिह ठाकुर ने कहा कि प्रोजेक्ट आदित्य एक उलेखनीय पहल है जो निजी क्षेत्रों में टीबी मरीजों के निःशुल्क जांच एवं इलाज में महतवपूर्ण योगदान होगा। डॉ अनिल शुक्ला जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी दुर्ग ने कहा कि दुर्ग जिला राज्य के टीबी उन्मूलन रणनीति 2023 के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप है, यह रणनीति टीबी बिमारी के आगे प्रसार को रोकने हेतु टीबी के शीघ्र निदान और शीघ्र उपचार किया जाना आवश्यक है। आदित्य प्रोजेक्ट का उद्देश्य निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के माध्यम से टीबी के मरीजों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय परामर्श, जाँच एवं दवाईयों की उपलब्धता को बढ़ाना ,निजी क्षेत्रों के अस्पताल ,चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, एक्स-रे जाँच केन्द्रों के सहयोग से टीबी मरीज की पहचान सुनिश्चित करना है। निजी क्षेत्रों में 3500 टीबी मरीजों की जांच एवं उपचार सुनिश्चित करना ,80प्रतिशत मरीजों का सफल उपचार परिणाम को सुनिश्चित करना, प्रक्रिया केमिस्ट दुकानों, आयुष क्लिनिक के द्वारा मरीजों की त्वरित पहचान किया जाएगा। चिकित्सकों से मरीजों के निःशुल्क परामर्श एवं उपचार हेतु का संदर्भन किया जाएगा। टीबी मरीज की प्रारंभिक जानकारी देने वाले को को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा। निजी क्षेत्रों में मरीजों के निःशुल्क बलगम जांच तथा निःशुल्क दवाईयों के माध्यम से उपचार हेतु विशेष सहयोग किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in