durg-action-taken-against-526-drivers-and-210-of-bina-masks-who-violated-the-lockdown
durg-action-taken-against-526-drivers-and-210-of-bina-masks-who-violated-the-lockdown

दुर्ग : लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले 526 वाहन चालकों व ब‍िना मास्क के 210 के खिलाफ हुई कार्रवाई

दुर्ग, 11 अप्रैल (हि. स.) । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। यातायात कार्यालय से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार छह अप्रैल से अब तक 526 के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट एवं 210 के खिलाफ मास्क नहीं लगाने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिवस से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला दंडाधिकारी के द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 6 से 14 अप्रैल तक जिले में लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन की अवधि में केवल इंमरजेन्सी सेवाओं को छोडकर सभी प्रकार के सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। परंतु कुछ ऐसे लोग भी है जो लाॅकडाउन नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज तक ऐसे 526 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एवं 210 बिना मास्क वालों के उपर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह लाॅक डाउन के दौरान शहर को 04 भागो में विभाजित कर 03 यातायात निरीक्षक को अपने अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था/लाॅक डाउन का पालन कराने हेतु प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस व्यवस्था में आम नागरिको से लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए 03 उप निरीक्षक, 16 सहायक उप निरीक्षक, 22 प्रधान आरक्षक, 145 आरक्षक, 08 चालक आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत 19 फिक्स वाहन चेकिंग पाइंट, 10 बाईक पेट्रोलिंग, 04 हाईवे पेट्रोलिंग यातायात व्यवस्था लाॅक डाउन के दौरान लगाई गई है। यातायात पुलिस दुर्ग शहर ने आमनागरिकों से अपील किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए घर से बाहर न निकले, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सामाजिक दूरी का पालन करें तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें। तब हम सब मिलकर इस महामारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in