durg-26-infected-patients-of-corona-in-central-jail-treatment-being-done-in-the-care-center-inside-the-jail
durg-26-infected-patients-of-corona-in-central-jail-treatment-being-done-in-the-care-center-inside-the-jail

दुर्ग : सेंट्रल जेल में कोरोना के 26 संक्रमित मरीज, जेल के अंदर ही बने केयर सेंटर में हो रहा इलाज

दुर्ग 4 मई (हि. स.)। सेंट्रल जेल दुर्ग में भी वर्तमान समय में 26 एक्टिव कोरोना संक्रमित कैदी हैं। लगातार कोरोना टेस्ट करके संक्रमित मरीजों को जेल प्रशासन के द्वारा अन्य कैदियों से अलग किए जा रहा है ताकि अन्य कैदियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। वर्तमान समय में सेंट्रल जेल दुर्ग में 1900 कैदी है। जेल अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रारंभ से ही उनके द्वारा परिस्थिति अनुसार जेल अथवा जेल से बाहर भेजकर कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। जेल के अंदर ही कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है। कैदियों के पॉजिटिव होने पर उन्हें किसी भाग में रखा जाता है ताकि अन्य कैदियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की व्यवस्था भी उनके द्वारा जेल के अंदर की गई है, परंतु ऑक्सीजन स्तर कम होने पर मरीज को उनके द्वारा हॉस्पिटलाइज करा दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार कोरोना टेस्ट संभावित कैदियों के किए जा रहे हैं ताकि संक्रमित मरीज की पहचान की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in