durg---success-in-generating-positive-thinking-towards-the-spirit-of-security-and-strength-among-people---bsf---ig
durg---success-in-generating-positive-thinking-towards-the-spirit-of-security-and-strength-among-people---bsf---ig

दुर्ग -जनमानस के मध्य सुरक्षा की भावना एवं बल के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने में सफलता प्राप्त की बीएसएफ में - आईजी

दुर्ग 26 जनवरी (हि. स.)। भिलाई स्थित बीएसएफ सीमांत मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के जवान एवं अधिकारियों ने हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ मनाई। बीएसएफ छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक जे एस एन डी प्रसाद, ने ध्वजारोहण किया और वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियोंं ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। महानिरीक्षक ने बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, की ओर से भिलाई एवं कांकेर जिले में तैनात सभी बीएसएफ जवानों, अधिकारियों तथा उनके परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । श्री प्रसाद ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल वर्ष 2009 से छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल के विरूद्ध अभियान में तैनात हैं। बीएसएफ की तैनाती से पहले क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक और भय व्याप्त था। परन्तु बीएसएफ ने क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध लगातरा कार्यवाही करके जनमानस के मन में सुरक्षा की भावना एवं बल के प्रति सकारात्मक रवैया बनानेे में सफलता हासिल की है। बीएसएफके जवान दुर्ग क्षेत्रों में बड़ी कठिन परिस्थितियों में अपनी डयूटी निभा रहे हैं, और बड़ी निपुणता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। बीएसएफ अपने जवानों की मेहनत की बदौलत आज अपने इलाके के लोगों के बीच एक लोकप्रिय फोर्स उभरी है। जिसका श्रेय क्षेत्र में तैनात वीर जवानों को जाता है। अब तक बीएसएफ ने छत्तीसगढ़ में अपने कठिन प्रयासो से कांकेर जिले में सक्रिय 100 हार्डकोर नक्सलियों से आत्मसमर्पण कराकर देश की मुख्यधारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। 09 नक्सलियों को मार गिराया और 387 से अधिक आईईडी (जिन्दा बम्ब) की बरामदगी कर सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी नुकसान होने से भी बचाया है। बीएसएफ ने कांकेर जिले में नक्सलियों पर नकेल कसने में सफलता हासिल की है । जिसकी भरपूर प्रशंसा हो रही है। जहाँ बीएसएफ के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे है वही दूसरी ओर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं जिनमें कांकेर के दूरदराज फैले गांव में गरीबों एवं स्कूल बच्चो को जरूरत की चीजें मुहैंया कराना, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को सक्रिय डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत रोजगार प्रशिक्षण देना, ट्राइबल यूथ आदान प्रदान प्रोग्राम के तहत आदिवासी बच्चों को भारत भ्रमण में ले जाना और प्रदेश की संस्कृति को देश के समक्ष रखना इत्यादि। अन्त में महानिरीक्षक ने सभी जवानों को गणतंत्र दिवस की शुुभकामनाएँ देते हुए मिठाईयाँ बाटी । हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in