durg---corona39s-battle-lacks-infrastructure-in-the-state-make-vaccine-safe-and-effective-bafna
durg---corona39s-battle-lacks-infrastructure-in-the-state-make-vaccine-safe-and-effective-bafna

दुर्ग - कोरोना की जंग में इंफ्रास्ट्रक्चर का राज्य में अभाव ,वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी जरूर लगवाए : बाफना

दुर्ग 7 अप्रैल (हि. स.)। पूर्व विधायक बाफना ने सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। श्री बाफना ने कहा है कि, प्रदेश में विशेषकर दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण के कारण भयावह स्थिति निर्मित हो चुकी है। जिले में कोविड-19 महामारी के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में एवं आरक्षित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए बिस्तर नहीं बचे हैं। ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन एवं दवाइयां भी अब कम पड़ने लगी है। दूसरी ओर इन हालातों से निपटने के लिए शासन के द्वारा कोई तैयारी पूर्व से नहीं की गई। निर्धारित टेस्टिंग सेंटर में कोरोना जांच के लिए किट समाप्त हो चुके हैं । जिसके कारण संभावित को घंटों लाइन में लगने के बाद वापस लौटना पड़ रहा है। जल्द ही राज्य शासन के द्वारा कदम नहीं उठाए गए तो हालत इस से भी बदतर होंगे। श्री बाफना ने प्रशासन से अधिक से अधिक कोरोना को जांच करने के लिए पर्याप्त किट, इलाज के लिए समुचित व्यवस्था, बेड ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था करने की मांग की गई है। नए वैक्सिनेशन सेंटर खोलने की मांग की है । जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीके लगाकर लोगों को इस महामारी से सुरक्षित किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in