BHU: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मरीज बेहाल
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में शुक्रवार को तीसरे दिन डॉक्टरों ने की हड़ताल जारी है। जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को भी ओपीडी का बहिष्कार किया था। डॉक्टर बीएचयू संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जबतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता और साथी चिकित्सकों पर दर्ज एफआईआर हटा नहीं लिया जाता हड़ताल जारी रहेगी। वहीं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो वीके शुक्ला के साथ जूनियर डॉक्टरों की वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद कुलपति प्रो राकेश भटनागर ने भी डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन
www.livehindustan.com Feb 12, 2019, 03:10 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »