डीएलएसए ने जागृति ओल्डेज होम व बाल आश्रम में बांटे मास्क व सैनिटाइजर
डीएलएसए ने जागृति ओल्डेज होम व बाल आश्रम में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

डीएलएसए ने जागृति ओल्डेज होम व बाल आश्रम में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

उधमपुर, 15 जून (हि.स.)। जिला लीगल सर्बिसिज अथारिटी उधमपुर की सचिव सब जज संदीप कौर के निर्देश पर उधमपुर के विलन बाबली रोड पर स्थित जागृति ओल्डेज होम व बाल आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ डीएलएसए की टीम ने वल्र्ड ऐल्डर एब्युज अवेयरनैस डे मनाया गया। गठित टीम में डीएलएसए रिटेनर लायर एडवोकेट संजीत कुमार बवोरिया, एडवोेकेट तानीया महाजन के अलावा अनिल कुमार एडवोकेट व राहुल शर्मा मौजूद थे। टीम के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों को इस दिन की महत्ता की जानकारी के साथ इन नागरिकांे को कोरोना के बचाव के लिए सैनिटाइजर्स व मास्क भंेट किए। इस अवसर पर आश्रम में मौजूद बच्चों में भी मास्क बांटे गए। इस मौके पर टीम सदस्यों ने डी.एल.एस.ए के इस संबंध में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सीनियर सिटीजन व बुजुर्गों की फिजीकल, इमोशनल तथा वित्तीय एब्युज पर फोक्स करते हुए सभी संबंधी लोगों को इस समस्याओं को हल करने की जरूरत पर जोर डाला ताकि बुजुर्ग भी इज्जत व आराम के साथ जिंदगी बसर कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in